
मुंबई। इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते कोहराम मचा हुआ है। हर तरफ से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं अस्पतालों में बेड की कमी तो कहीं ऑक्सीजन की कमी। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रेशर इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर है। स्वास्थ्य सेवा दे रहे डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी पूरी क्षमता के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो बेहद खुश कर देने वाला है। ये वीडियो डॉक्टर्स का है, जिसमें वह सलमान खान की फिल्म राधे के गाने ‘सीटी मार पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने को दिशा पाटनी के फैन क्लब ने शेयर किया है। जिसमें डॉक्टर्स को शानदार अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है। वीडियो में, डॉक्टर्स की एक टीम अस्पताल के गलियारे और अस्पताल में अलग-अलग जगहों पर ‘सीटी मार’ गाने पर डांस कर रहे हैं। इस दौरान सभी डाक्टर मास्क पहने दिख रहे हैं और सीटी मार की धुन पर डांस कर रहे हैं।
‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने डॉक्टर्स के उत्साह की तारीफ की है. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने डॉक्टर्स को रियल लाइफ हीरो बताया है।
दिशा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘अरे वाह! हमारे असली हीरो।’ अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इन विपरीत परिस्थितियों में भी ऐसा जज्बा बनाए रखने के लिए लोग जमकर डॉक्टर्स की टीम की तारीफ कर रहे हैं। बता दें, सलमान खान और दिशा पाटनी की मूवी के इस गाने को यूलिया वंतूर और कमाल खान ने आवाज दी है।
Leave a Reply