viral news,एनसीसी की होश उड़ाने वाली ट्रेनिंग, सीनियर ने कीचड़ में कैडेट्स को औंधा लेटाकर….

NCC Training

ठाणे। यह वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे का बताया जाता है, जिसमें NCC का एक सीनियर मेंबर्स को लाठी से बुरी तरह पीट रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पीटने वाले शख्स के प्रति कार्रवाई की बात कही गई है।

सोशल मीडिया पर NCC Training का वीडियो वायरल।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति एनसीसी कैडेट्स को कीचड़ में लेटाकर लाठी मार रहा है। एनसीसी कैडेट्स कीचड़ भरी मिट्टी में चारों तरफ बैठे हैं। उनके चेहरे नीचे हैं, जबकि हाथ उनकी पीठ के पीछे हैं। इस घटनाक्रम के दौरान और भी सीनियर छाता लिए खड़े देखे जा सकते हैं।

नेशनल कैडेट कोर (NCC) के कैडेट्स को उनके कथित सीनियर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही छात्रों और अभिभावकों में सदमा और आक्रोश फैल गया है।

बताया जाता है कि ये वीडियो ठाणे के जोशी बेडेकर कॉलेज के परिसर में शूट किया गया है। वीडियो को कथित तौर पर किसी अन्य छात्र ने खिड़की के पीछे से शूट किया है।

NCC Training – के दौरान कथित गलती या त्रुटि के लिए सीनियर ने की कैडेट्स की पिटाई

एनसीसी ट्रेनिंग सेशल के दौरान कैडेट्स को सेना और नौसेना में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के समान ही तैयारियां करनी पड़ती हैं। गलतियों पर उन्हें कठोर सजा मिलती है। माना जा रहा है कि प्रशिक्षण के दौरान कथित गलती या त्रुटि के लिए सीनियर ने कैडेट्स की पिटाई की।

जोशी बेडेकर कॉलेज की प्रिंसिपल सुचित्रा नाइक ने मीडिया के सवाल पर स्पष्ट किया कि वीडियो में छात्रों को पीटते हुए देखा गया व्यक्ति उनका ही कोई सीनियर होगा, क्योंकि एनसीसी के हेड सीनियर स्टूडेंट्स ही हैं, कोई टीचर नहीं। हालांकि पिटाई कर रहे शख्स के बारे में प्रिंसिपल नाइक ने कहा कि उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नाइक ने पीटे गए कैडेट्स से न डरने का आग्रह किया और आगे आकर उनसे मिलने को कहा है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*