भोपाल की एक शादी में बिन बुलाए मेहमान को ऐसी सजा मिलेगी उसने सोचा नहीं था। भूख लगने पर जबलपुर का ये एमबीए स्टूडेंट एक शादी समारोह में चला गया जहां उसने खाना खाया, लेकिन कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी। जब लड़के ने सच बताया तो कुछ लोगों ने उससे बर्तन मंजवाने शुरू कर दिए। हद तो तब हो गई जब उसके बर्तन मांजने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स एमबीए स्टूडेंट के सपोर्ट में आ गए हैं और वीडियो बनाने वाले शख्स की जमकर आलोचना हो रही है।
शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, तो लोगों ने पकड़कर धुलवाए बर्तन…#TrendingNow pic.twitter.com/nmaUpGa3CA
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 2, 2022
वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। शादी में जिस छात्र से बर्तन मंजवाए गए उसके पक्ष में सैंकड़ों ट्वीट किए जा चुके हैं। सुशील निशाद नाम के यूजर ने लिखा, ‘मेरे गांव में हज़ारों लोग बिन बुलाए आकर खा लेते हैं पर हम लोग कभी किसी को नहीं भगाते। किसी की मजबूरी का फायदा उठाना सही नहीं है, छात्र ने सिर्फ एक प्लेट खाना खा लिया था तो कौन-सा जुर्म कर दिया? उससे ज़्यादा खाना तो लोग बर्बाद कर दिए होंगे, अपनी सोच बदलो व मदद करो न कि किसी को बदनाम मत करो।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘कितना खाना शादियों में बर्बाद हो जाता है, एक प्लेट उसने खा लिया तो क्या हो गया? वीडियो बनाने की क्या जरूरत थी?’
छात्र से बर्तन धुलवाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वालों की कड़ी आलोचना हो रही है। ज्यादातर लोगों ने इसे अमानवीय करार दिया है। वहीं भोपाल के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से अपील कर वीडियो बनाकर वायरल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें दी कि वायरल वीडियो भोपाल में 30 नवंबर को हुए विवाह समारोह का है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नोट : पहचान जाहिर न हो इसके लिए युवक को चेहरा ब्लर कर दिया गया है।
Leave a Reply