
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास इतना समय नहीं होता कि वे धर्म पूछकर किसी को मारें। सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। 26 पर्यटकों की जान गई और इस हमले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए गए।
विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि यह सरकार की विफलता है, क्योंकि आतंकवादी आसानी से घुस आए और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बना लिया। उन्होंने यह भी कहा कि खुफिया विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं कि सुरक्षा के बावजूद ये आतंकवादी हमले को अंजाम देने में सफल रहे।
कांग्रेस विधायक ने आगे कहा, “आतंकवादियों के पास इस बात का समय नहीं होता कि वे अपने शिकार से धर्म पूछें। उनका मकसद सिर्फ हमला करना होता है। आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता, और यह हमला देश पर किया गया है। ऐसे आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।”
हालांकि, उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ने पर वडेट्टीवार ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमले के दौरान धर्म पूछा और अगर शिकार हिंदू थे तो उन्हें गोली मार दी। उनका कहना था कि पाकिस्तान ने हमारे देश को धर्म के आधार पर विभाजित करने की साजिश की है और इसी कारण भारत में हिंदू-मुस्लिम राजनीति को नकारना चाहिए।
यह घटना, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए, ने स्थानीयों और परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया। कुछ परिजनों का दावा था कि आतंकियों ने धर्म पूछने के बाद ही गोलियां चलाईं और हिंदू होने के कारण उन्हें मारा।
Leave a Reply