
यूनिक समय, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान इलाके में बुधवार सुबह फिर से हिंसा भड़क उठी। नगरपालिका के पास स्थित एक चूड़ी और कॉस्मेटिक्स की दुकान में आगजनी की घटना सामने आई है। यह दुकान एक विशेष समुदाय के व्यक्ति की थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय व्यापारी अपनी दुकानें खोलने से डर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद में यह हिंसा वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़के आंदोलन का हिस्सा है, जिसके चलते पहले भी जिले के कई हिस्सों में भारी उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार और शनिवार को जंगीपुर, सुती, शमशेरगंज और धुलियान सहित कई क्षेत्रों में उग्र प्रदर्शन हुए थे।
स्थानीय प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ, राज्य पुलिस और आरएएफ की तैनाती कर दी है, फिर भी आगजनी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। बाजार में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और लोग डरे हुए हैं। कई दुकानदारों ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर कारोबार बंद रखा है।
दुकान के मालिक सौरव साहा ने बताया कि उन्हें इस घटना के पीछे किसका हाथ है, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस क्षतिग्रस्त CCTV कैमरों के बावजूद कुछ फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस हिंसा में बांग्लादेशी कट्टरपंथी संगठनों जैसे जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के सदस्य शामिल हो सकते हैं। खुफिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि इन तत्वों को स्थानीय नेताओं का सहयोग भी मिला। हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है।
Leave a Reply