यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण को लेकर चल रही ताबड़-तोड़ कार्रवाई को देखकर अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मची हुई है। आए दिन बुलडोजर से ध्वस्त करने और सीज करने की कार्रवाई न जाने कब किसके यहां हो जाए, कोई नहीं समझ सकता।
अवैध निर्माण को लेकर विप्रा की ताबड़तोड़ कार्यवाही – Mathura news
वृंदावन में एक होटल को सीज करने के बाद कल रात्रि को विप्रा की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मेंशन कोर्टयार्ड होटल को शमन की शर्तें पूरा करने के कारण सील कर दिया है।
यह भी पढ़ेः -मथुरा में राम बरात निकलेगी 15 अक्टूबर को
शर्तो को पूरी न करने के कारण स्थल के 2000 वर्ग फीट क्षेत्र को सील करने के दौरान जैत पुलिस इंस्पेक्टर, अवर अभियंता मनीष कुमार तिवारी, सर्वेश गुप्ता, अनिरुद्ध यादव, अशोक कुमार चौधरी, अनिल सिंघल एवं दिनेश कुमार उपस्थित थे। इससे पहले कल वृंदावन में मोरकुटी के पास अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद अवैध निर्माण बदस्तूर जारी हैं। इन जगहों पर खानापूरी की कार्रवाई हो रही है।
Leave a Reply