Viral: छोटी बहन के लिए मगरमच्‍छ से भिड़ गया भाई, जबड़े से खींच बचाई जिंदगी

मनीलाः भाई और बहन के बीच प्‍यार का अनोखा किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां एक ऐसी घटना हुई है जिसके बाद इस रिश्ते में प्‍यार पर विश्‍वास और बढ़ गया है। यहां पर अपनी बहन को खतरनाक मगरमच्‍छ के जबड़े से छुड़ाने के लिए 15 साल का लड़का बिना हथियार उससे भिड़ गया। अपनी जान की परवाह किए बिना इस लड़के ने मगरमच्‍छ का सामना किया और अपनी छोटी बहन की जान बचा ली। इस लड़के ने जिस तरह से मगरमच्‍छ का सामना किया उसकी कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

PunjabKesari

12 साल की हाइना लिसा जो हाबी फिलीपींस के पालावान में एक छोटी नदी को पार कर रही थी। उसका भाई 15 साल का हाशिम भी उसके साथ था। जैसे ही वे दोनों नदी के किनारे पर पहुंचे मगरमच्‍छ ने हाबी को उसके पैर से पकड़ लिया। वह चिल्‍लाने लगी और भाई से अपनी बहन की यह हालत देखी नहीं गई। वह मगरमच्‍छ पर पत्‍थर फेंकने लगा और एक झटके में उसने अपनी बहन को मगरमच्‍छ के जबड़े से छुड़ा लिया। हाबी के पैर में हालांकि गहरे घाव हो गए हैं और मगरमच्‍छ ने काफी गहरे तक अपने दांत लगा दिए हैं, मगर वह खतरे से बाहर है। हाबी ने कहा, ‘हाशिम ने मगरमच्‍छ पर पत्‍थर फेंकने शुरू किए और फिर मगरमच्‍छ के मुंह से मुझे बाहर खींच लिया। उसने मेरी जिंदगी बचाई है।’

वहीं हाशिम ने इस पर कहा कि उसने पहले पुल पार कर लिया और कुछ मिनटों बाद उसे अहसास हुआ कि उसकी बहन उसके पीछे नहीं है। शुरुआत में उसे लगा कि वह नदी में गिर गई है। कुछ सेकेंड्स के बाद पता लगा कि मामला इससे भी ज्‍यादा गंभीर है। लेफ्टिनेंट कर्नल सोक्राटीज फालटाडो ने इस पर कहा, ‘मगरमच्‍छ यहां पर रहने वाले लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। छोटी बच्‍ची की जान अगर बच सकी है तो इसमें यह भाई की बहादुरी का नतीजा है।’ कर्नल ने आसपास के लोगों को सलाह भी दी है कि वे तब तक सावधानी बरतें जब तक कि जानवर को पकड़कर कहीं और छोड़ नही दिया जाता।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*