
नई दिल्ली। भारत में TikTok पर बैन लग चुका है और शायद इस बैन के दुख में ही राखी सावंत ने अपना आखिरी TikTok वीडियो रोते हुए पोस्ट किया है. राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो भरी आंखो के साथ कैमरा को देख रही है और किसी को मिस करने की बात कर रही हैं. राखी का ये वीडियो ठीक उसी समय वायरल हुआ है जब देशभर में TikTok ऐप पर लगे बैन की चर्चा है.
टिकटॉक ऐप पर लगे बैन के बाद इसके यूज़र्स निराश हैं और राखी सावंत भी इस ऐप का काफी इस्तेमाल करती थीं. राखी सावंत इस ऐप पर rakhisawant25110 के नाम से सक्रिय थीं और इस वीडियो के बाद उन्होंने अपना कोई नया वीडियो नहीं डाला है.
इस वीडियो पर राखी सावंत को लोगों ने ट्रोल करने की कोशिश की. जहां एक यूज़र ने लिखा कि राखी को अब दीपक कलाल से शादी कर लेनी चाहिए वहीं दूसरे यूज़र ने कहा कि राखी को सही समय देख कर ज़हर खा लेना चाहिए. लेकिन लोगों ने यहां भी उनकी खिंचाई करना जारी रखा.
वहीं राखी की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही बीजेपी की तरफ से गोरखपुर के प्रत्याशी बने अभिनेता रवि किशन की आगामी भोजपुरी फिल्म ‘सबसे बड़ा चैंपियन’ में नज़र आने वाली हैं.
Leave a Reply