स्टेज पर डांस के दौरान सपना चौधरी को मारे गए पत्थर, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। धमाकेदार डांस के अलावा सपना का बेबाक अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है। वो डांस शो करती हैं और इतने मस्ती भरे अंदाज में झूमती हैं कि शो पर मौजूद सैंकड़ों की भीड़ भी उनके साथ झूमने लगती है. लेकिन हाल ही में सपना का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके सो के दौरान उन पर लोगों ने पत्थर फेंके।

यूट्यूब पर मौजूद सपना के इस वीडियो में वो भीड़ से ये कहती नज़र आ रही हैं की आप लोग पत्थर फेंकते हैं, ये क्या कोई अच्छी बात है? वहीं वो ये भी कहती हैं कि मैं आप सभी को बता दूं कि मैं ऐसे ही पत्थर खा कर बड़ी हुई हूं. विहं सपना लोगों से गुजारिश करती हुई भी नज़र आईं की वो लोग ऐसे अच्छे शो में पत्थरबाजी कर के मज़ा किरकिरा न करें.

सपना चौधरी के शो में हुए ऐसे बवाल का सामने आना कोई नई बात नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लाल सूट में बेहद खूबसूरत लग रहीं सपना चौधरी, हरयाणवी गाने ‘तेरे मुंह पे सूट करेगा’ पर धमाकेदार डांस कर रही थीं. इस दौरान उनके कई फैंस उन पर पैसे लुटाते नजर आ रहे थे. लेकिन तभी एक शख्स जो नशे में धुत मालूम हो रहा था, वो स्टेज पर चढ़ा और सपना के बहुत करीब आकर पैसे घुमाने लगा. ये हरकत देखकर सपना भी बुरी तरह गुस्सा गईं और डांस बंद कर उस शख्स को घूरने लगीं. हालांकि सिक्योरिटी को सपना का गुस्सा नजर आ गया और उस शख्स को जल्द वहां से हटाया गया.

सपना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया जिसमें उनके डांस शो के दौरान भगदड़ मची और लाठियां भी चलती दिखाई दीं. वहीं वीडियो में सपना दूर स्टेज पर खड़ी होकर मुस्कुराती हुई नज़र आ रही थीं. इस वीडियो के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

इसके अलावा एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सपना स्टेज पर खड़ी रो-रोकर बात करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो किस जगह का है ये तो साफ नहीं हो सका है, लेकिन वीडियो में सपना बोल रही हैं कि ‘मुझे स्टेज पर खड़ा करके लोग गालियां सुना रहे हैं.’ उन्होंने लोगों को तालियां बजाने से रोक दिया और कहा, ‘अगर मैं नाचती गाती हूं तो ये गलत कहां से है मैं किसी के आगे हाथ तो नहीं फैलाती.’

सपना कहती हैं कि ‘मैं नाच-गाना छोड़ दूंगी अगर कोई आदमी यहां खड़ा होकर ये कह दे कि वो मेरे घर अपनी कमाई दे जाएगा.’ वहीं स्टेज पर सपना चौधरी के साथ एक बच्ची भी नजर आ रही है जिसे सलाह देते हुए सपना कहती हैं कि ‘बेटा तू भी मत नाचना वरना गाली देंगे लोग.’ सपना इतने गुस्से में नजर आ रही हैं कि लोग चुपचाप होकर सिर्फ सुन रहे हैं. ऐसा अवतार सपना का कभी देखने को नहीं मिला है. बाद में यहां मौजूद लोगों ने सपना से माफी भी मांगी.

अक्सर ऐसा पाया जाता है कि सपना के डांस शो में दंगे भड़क जाते हैं. वहां लाठियां और मारपीट हो ही जाती है. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान जब सपना से पूछा गया कि ऐसा क्यों होता है? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं जहां भी जाती हूं तो वहां मारपीट हो ही जाती है. उन्होंने कहा कि मेरे शो में काफी भीड़ जुट जाती है जोकि हजारों की संख्या में होती है. ऐसे में मैं जब स्टेज पर डांस का रही होती हूं तो सबसे पीछे मौजूद लोग आगे आने की कोशिश करते हैं जिसके चलते वहां धक्का मुक्की होती होगी और मारपीट तक नौबत आ जाती होगी. वहीं सपना कहती हैं कि मैं पूछती हूं कि इसमें मेरी क्या गलती है? लोग मुझे क्यों इस बात का दोषी ठहराते हैं.

सपना चौधरी हरियाणा से लेकर यूपी और बिहार तक छा चुकी हैं। यहां तक कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में उनका डांस शो भी जबरदस्त हिट रहा था. बता दें कि सपना चौधरी ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. उनकी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म तो कुछ खास नहीं चली लेकिन सपना को काफी तारीफें मिल रही हैं. इस फिल्म में उनके बिंदास अंदाज को लोगों ने पसंद किया और कुछ ने तो उन्हें बॉलीवुड का ‘फ्रेश फेस’ भी बताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*