
नई दिल्ली। सपना चौधरी केवल देशभर में ही नहीं दूसरे देशों में भी काफी पॉपुलर हैं। खासतौर पर पाकिस्तान में। सपना की इस पॉपुलैरिटी का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बच्चे अहमद शाह की वजह से हुआ।
दरअसल अहमद शाह की एक वीडियो यूट्यूब पर काफी देखी जा रही है. इस वीडियो में अहमद किसी शादी समारोह में नजर आ रहे हैं और शादी में सपना चौधरी का गाना चल रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि अहमद किसी की गोद में बैठे हैं और उनके आसपास बैठे लोग उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. यूं तो अहमद की क्यूटनेस से नजर नहीं हटती. लेकिन आप गौर से सुनेंगे तो पाएंगे कि शादी में सपना चौधरी का पॉपुलर गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ चल रहा है. लेकिन अहमद को इससे कोई फर्क नहीं. गाना कोई भी बजे उनका ध्यान केवल बातें बनाने में लगा रहता है. यहां भी वह सबको खूब एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. अहमद के ऐसे छोटे-छोटे वीडियोज लोगों के चहरे पर स्माइल लेकर आ रहे हैं. खासतौर पर ये वीडियो तो सपना के फैन्स के लिए भी काफी खास है क्योंकि इससे पता चलता है कि सपना पड़ोसी देश में भी कितनी पॉपुलर हैं. सपना के अलावा वहां गैरी संधू का पंजाबी गाना ‘हौली हौली गिद्दे विच’ भी सुनाई दिया.
Leave a Reply