
अब ये फिल्मों या सुपरहीरो जैसी काल्पनिक बात नहीं रही कि आदमी उड़ सके. जी हां, जानें और वीडियो में देखें कि कैसे ब्रिटेन में हुए प्रदर्शन ने आदमी के उड़ने का करिश्मा किया.
ग्रैविटी इंडस्ट्री ने इस ‘आयरन मैन’ सूट को तैयार किया जिसे रिचर्ड ब्राउनिंग ने बनाया. इस करिश्माई सूट में एक हज़ार ब्रेक हॉर्सपावर पैदा करने के लिए पांच गैस टर्बाइन्स लगी हुई हैं, जिससे इस सूट को पहनकर 89 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरना संभव है. इस सूट को बनाने वाले अंग्रेज़ों का दावा है कि यह दुनिया का पहला जेट सूट है और इसका पेटेंट उन्होंने हासिल कर लिया है.
कैसे मुमकिन हुआ ये सपना?
रिचर्ड ब्राउनिंग ने मीडिया को बताया कि इस सूट के लिए पहले छोटे छोटे परीक्षण किए गए थे और उसके बाद लगातार इसमें सुधार के लिए काम जारी रहा. ब्राउनिंग के मुताबिक ‘2017 में ग्रैविटी लॉंच करने के बाद हम थके नहीं और चैलेंज को कबूल किया’. ब्राउनिंग का कहना है कि अब कंपनी इस तरह के सूट्स की सीरीज़ लॉंच करने की तैयारी में है, जिस सूट की मदद से समुद्र के पानी पर 1.3 किमी की उड़ान भरना मुमकिन हुआ. देखें, बीबीसी ने इस उड़ान का वीडियो जारी किया है.
कैसे जारी हुआ पेटेंट?
यूके की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने इस सूट के लिए पेटेंट जारी किया जिसमें उड़ान भरने वाले एक सिस्टम को पहना जा सकता है और उसके दोनों हाथों या बाज़ुओं में प्रोपल्शन सिस्टम लगा हुआ है जिसके ज़रिए उड़ान को ऑपरेट किया जाता है. इसके साथ ही पैरों के लिए प्रोपल्शन सिस्टम भी इसमें शामिल है.

डेलीमेल ने ये तस्वीर छापकर इस सूट की तकनीक और इसमें गैस टर्बाइन्स के इस्तेमाल को समझाया है.
क्या है स्टेम और आगे की योजना?
उड़ने वाला ये सूट बनाने वाली कंपनी का कहना है कि वह उड़ान आयोजित करने वाले शहरों, प्रसारणकर्ताओं और स्पॉन्सर्स के साथ बातचीत कर रही है और मुमकिन है कि इसी साल इस तरह की उड़ान की किसी प्रतियोगिता यानी रेस का आयोजन हो. इसके साथ ही कंपनी ने साइन्स, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स यानी स्टेम नाम से एक प्रोजेक्ट यूके के स्कूलों में शुरू किया है जिसका मकसद छात्रों में इस तरह की रचनात्मकता और इनोवेशन को बढ़ावा देना है.
Leave a Reply