सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ किशोरी रमण महाविद्यालय में उठी आवाज

किशोरी रमण महाविद्यालय

यूनिक समय, मथुरा। किशोरी रमण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध पर चर्चा की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई।

संगोष्ठी में हरे कृष्णा भक्ति योग सोसायटी के वक्ताओं ने ऑडियो-विजुअल माध्यमों से वैदिक ज्ञान के संदर्भ में तनाव मुक्ति के विभिन्न कारणों और समाधान के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार तनाव हमारे जीवन को प्रभावित करता है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अशोक कुमार कौशिक, डॉ. नवीन अग्रवाल और लेफ्टिनेंट डॉ. कपिल कौशिक ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसके इस्तेमाल को रोकने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है और इसके इस्तेमाल से कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं।

किशोरी रमण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार अग्रवाल ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना बहुत जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में श्रीपाद त्रिकलज्ञय, दीपक, पुंडरीक, किशोरी मोहन, नीरज, प्रिंस, अतुल कृष्ण, रुक्मणी, अनंत कृष्ण दास, साहिल, रोशन, दीपक, मुस्कान, नवीन, उदय, दक्ष, प्रो. शशि किरण, प्रो. राजेश अग्रवाल, प्रो. विनोद खंडेलवाल, डॉ. राजेश गौतम, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. अजय उपाध्याय, डॉ. अनुराधा, डॉ. शिव कुमार, आलोक मिश्रा, रामकिशन शर्मा, दीपक कुमार, आशीष यादव, नितिन कुमार, हीरालाल शर्मा, प्रवेश कुमार और आशुतोष सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*