मथुरा जिले में गांव की सरकार बनाने को बरसे वोट वोटरों का हौंसला, तपिश और कोरोना पर भारी

विक्रम सैनी, सोनू गोयल, मनोज वाष्र्णेय, अनुज सिंघल
यूनिक समय, मथुरा। गांव की सरकार बनाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दस ब्लाकों के ग्रामों में जमकर वोट बरसे। वोटर्स के हौंसले भगवान भास्कर की तपिश और कोरोना पर भारी पड़ गए। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए उम्मीदवारों की लंबी कतार लग गई। चिलचिलाती धूप का सामना करते हुए देर शाम तक मतदाता डटे रहे।


सुबह छह बजे से मतदान केंद्रों पर हलचल शुरू हो गई। मतदाताओं के लिए दरवाजे बंद थे, लेकिन प्रत्याशी अपने अभिकर्ता बनाने में जुटे रहे। सात बजे से मतदान शुरू होते ही केंद्रों पर लंबी कतार लग गई। लोग सुबह धूप तेज होने से पहले वोट डालकर घर जाने के लिए आतुर दिखे। इसके चलते सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार हो गई।
चिलचिलाती धूप खिलने के बाद भी मतदाताओं का उत्साह फीका नहीं पडा। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार गांव में घूम-घूम कर मतदाताओं से वोट करने की अपील करते रहे। इसके चलते मतदान केंद्रों पर कतार छोटी नहीं होने पाई।
शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन कई स्थानों पर छह बजे के बाद ही वोट डालने के लिए लोग कतारबद्व दिखे। सुरक्षा कर्मियों ने छह बजते ही परिसर में मौजूद मतदाताओं का कतारबद्व कर टोकन आवंटित कर दिया। तब जाकर देर शाम तक चुनाव संपन्न हो पाया।

होमगार्ड जवान की तबियत खराब
यूनिक समय, कोसीकलां। मेरठ से चुनाव ड्यूटी पर आए होमगार्ड जवान की सुबह अचानक तवियत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर आए होमगार्ड जवान ब्रजभूषण की तेज बुखार, उल्टी, दस्त, चक्कर होने से हालात खराब हो गई। जब इसकी जानकारी उसके साथ ड्यूटी पर आए पुलिसकमीर्यों को लगी तो उन्होंने चौकी इंचार्ज मनिंदर से उसे अस्पताल में भर्ती कराने को कहा। चौकी इंचार्ज ने उसे लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

घूमते रहे अफसरों के वाहन
यूनिक समय, मथुरा। मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसर और पुलिस पूरे दिन भ्रमणशील रहे। अफसरों के वाहन एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते रहे।
महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह
यूनिक समय, मथुरा। पंचायत चुनाव में अपना उम्मीदवार चुनने के लिए महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा। सुबह मतदान केंद्र पर सबसे लंबी कतार महिलाओं की ही दिखी। नन्हें बच्चों को गोद में लेकर वोट डालने के लिए चिलचिलाती धूप में भी महिलाएं उत्साह के साथ खड़ी रही।

गांव कोयल में प्रधान प्रत्याशी के निधन के कारण वोट नहीं पड़
यूनिक समय, राया (मथुरा)। थाना क्षेत्र के गांव कोयल में एक प्रधान महिला प्रत्याशी की देर रात्रि निधन होने पर पोलिंग बूथ प्रधान पद पर मतदान निरस्त हो गया। इस पोलिंग बूथ पर दस प्रत्याशी प्रधान पद पर खड़े हुए हैं। इसमें ललिता पत्नी मुकेश की बुधवार की रात्रि मौत हो गयी। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने प्रधान पद पर पड़ने बाले वोटिंग पर रोक लगा दी। इस बूथ पर बीडीसी सदस्य निर्विरोध हो चुका है। इस दौरान इस बूथ पर जिला पंचायत सदस्य के वोट डाले गए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*