
यूनिक समय, मथुरा। श्रीधाम वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित छत्तीसगढ़ आश्रम में कल, 12 अप्रैल को एक भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। इस दिन जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य जी महाराज के सम्मान में अभिनंदन समारोह तथा आचार्य रामचंद्र दास जी महाराज का चादरपोशी समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन की जानकारी पत्रकार वार्ता में आचार्य रामचंद्र दास जी महाराज ने दी, जो कि चित्रकूट पीठ के उत्तराधिकारी घोषित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से कुंभ परिक्षेत्र, वृंदावन में विशाल संत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी उपस्थित होने की संभावना है।
जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी के अभिनंदन समारोह में आचार्य रामचंद्र दास जी को श्री पंच हरि ब्यासी महानिर्वाणी निर्मोही अखाड़ा छत्तीसगढ़ कुंज का महंत नियुक्त करते हुए उनका चादरपोशी अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा।
इस अवसर पर देशभर के अनेक प्रमुख संत महापुरुषों का समागम भी होगा। जिनमें योग गुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, साध्वी ऋतंभरा, कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज, महंत मुरली दास महाराज, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, वैष्णो दास महाराज, मौनी बाबा महाराज, विजय कौशल महाराज, संत बलराम दास, सनत कुमार शरण महाराज, हरिशंकर दास महाराज, हेमकांत शरण तथा ज्ञानानंद महाराज सहित स्थानीय संत समाज के प्रमुख चेहरे शामिल रहेंगे।
Leave a Reply