वृंदावन: 30 मार्च को नव संवत्सर पर भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन

नव संवत्सर पर शोभायात्रा का आयोजन

यूनिक समय, मथुरा। ब्रज मंडल की प्रमुख धार्मिक संस्था श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति और अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मार्च को नवसंवत्सर के अवसर पर वृंदावन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में अधिक से अधिक विद्वतजन और तीर्थ पुरोहितों को शामिल करने की योजना बनाई गई है। शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार किया गया और नगर में जनसंपर्क भी किया गया।

समिति के संस्थापक अमित भारद्वाज और महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें समिति के अध्यक्ष शशांक पाठक, महामंत्री सुमंत कृष्ण शास्त्री, और ब्रजमंडल महामंत्री यज्ञदत्त चतुर्वेदी सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे। अमित भारद्वाज ने बताया कि मथुरा, गोवर्धन, गोकुल, महावन और हाथरस के विद्वानों से भी शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। इसके साथ ही प्रमुख देवालयों के सेवायत भी इस शोभायात्रा का हिस्सा होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*