Vrindavan: कोतवाली गेट पर ‘हाईवोल्टेज ड्रामा’; पत्नी के प्रेमी को देख भड़का पति, पुलिस के सामने चले लात-घूंसे

कोतवाली गेट पर 'हाईवोल्टेज ड्रामा

यूनिक समय, वृंदावन। कोतवाली के गेट पर दो युवकों में जमकर मारपीट हुई। उनके बीच जमकर लात घूंसे चले। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन जब नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर उन्हें अलग किया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्हें पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। बताया जा रहा है कि युवक अपने पत्नी के अफेयर से परेशान होकर शिकायत करने पहुंचा था। यहां पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड पहले से ही वहां पर मौजूद थे।

पति दोनों को साथ देखकर भड़क गया। उनके बीच कहासुनी होने लगी। थोड़ी देर बाद दोनों तरफ से लात घूंसे चलने लगे। कोतवाली के गेट पर झगड़ा होते देख अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन जब नहीं हटे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया।

जानकारी के अनुसार मांट की रहने वाली एक युवती की साल 2011 में मथुरा में फल का ठेला लगाने वाले युवक से शादी हुई थी। बाद में दोनों के दो बेटियां हुईं। तीन साल बाद में पत्नी पोशाक के कारखाना में काम करने लगी। वहां पर उसका किसी से अफेयर हो गया। इसको लेकर पति पत्नी में क्लेश भी होती थी। जब कोई बात नहीं बनी तो दोनों पक्ष वृंदावन कोतवाली में शिकायत करने पहुंच गए। वृंदावन कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि कोतवाली के गेट पर मारपीट हुई थी। इस मामले में 5 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Tech News: नए साल पर Vivo का जोर का झटका; Vivo Y31 और Y31 Pro खरीदना अब हुआ और भी महंगा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*