
यूनिक समय, मथुरा। उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री रंगनाथ मंदिर के ब्रह्मोत्सव के पंचम दिवस पर ठाकुर रंगनाथ भगवान ने मोहिनी स्वरूप में भक्तों को दिव्य दर्शन दिए। प्रभु रजत निर्मित पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकले, जिनके अद्भुत स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखा गया।
गर्भगृह से स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत ठाकुर रंगनाथ भगवान जी को पालकी में विराजित कर कुंभ आरती उतारी गई। इसके पश्चात बैंड-बाजे और दक्षिण भारतीय परंपरागत वाद्ययंत्रों की मंगल ध्वनि के साथ प्रभु की सवारी रंगजी के बड़ा बगीचा पहुंची, जहां कुछ समय के विश्राम के बाद ठाकुर जी विभिन्न श्री वैष्णव संप्रदाय से जुड़े मंदिरों एवं देवालयों में भक्तों को दर्शन देने पहुंचे।
Leave a Reply