Vrindavan: मदीना मस्जिद वाली गली में विवाहिता की संदिग्ध मौत; मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मदीना मस्जिद वाली गली में विवाहिता की संदिग्ध मौत

यूनिक समय, वृंदावन (मथुरा)। कोतवाली क्षेत्र की गौरानगर कालोनी स्थित मदीना मस्जिद वाली गली में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गौरानगर कालोनी स्थित मदीना मस्जिद वाली गली मे शुक्रवार की सुबह उस समय कोहराम मच गया। जब विवाहित महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजन और ससुरालिजन आपस में भिड़ गए। जिसे देख क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने झगड़ते दोनों परिवारों के लोगों समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

कोसी निवासी रुखसार(30) वर्ष की शादी गौरानगर निवासी मुकीम से करीब पंद्रह साल पहले हुई थी। रुखसार बीमार चल रही थी। उसकी शुक्रवार को इलाजे के दौरान मौत हो गई। रुखसार की मौत की सूचना पर कोसीकलां से उसके परिवार के लोग यहां आ गए। परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कराने का आरोप लगया है। रुखसार के भाई इरफान का आरोप है कि उसकी बहन की ससुराल वालों ने धारदार हथियाए से हत्या कर दी। इससे पहले भी ससुराल वालों ने बहन के साथ मारपीट की थी। पहले भी झगड़े के बाद सुलह कराया गया था। रुखसार के तीन बच्चे भी हैं। पंद्रह साल पहले विवाह हुआ था और शादी के बाद से ही ससुराल के लोग रुखसार को प्रताड़ित करते थे।

वहीं दूसरी ओर ससुरालिजनो का कहना है कि रुखसार की मौत इलाज के दौरान हुई है। वृंदावन कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि फिलहाल परिजनों द्वारा शव के पोस्टमार्टम कराए जाने की बात रखी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता लग सकेगा। इस मामले की जांच की जाएगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Mathura News: सदर बाजार क्षेत्र स्थित तहसील के साइकिल स्टेंड पर खड़ी बाइक में लगी आग; मचा हड़कंप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*