वृन्दावन: श्री रंगनाथ मंदिर का दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव मेला 17 मार्च से शुरू

श्री रंगनाथ मंदिर ब्रह्मोत्सव मेला

यूनिक समय, मथुरा। श्री रामानुज संप्रदाय के प्रसिद्ध दिव्यदेश श्री रंगनाथ मंदिर का दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव मेला 17 मार्च से प्रारंभ होगा। इस महापर्व की तैयारियां मंदिर प्रबंधन द्वारा जोर-शोर से की जा रही हैं। स्वामी रघुनाथ आचार्य ने बताया कि इस आयोजन में प्रतिदिन मंगल उत्सव होते हैं, लेकिन ब्रह्मोत्सव मेले को सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण माना जाता है।

ब्रह्मोत्सव मेले की शुरुआत अंकुरारोपण, देव आह्वान, और ध्वजारोहण से होगी। मंदिर के प्रबंधक कृष्णन ने बताया कि 17 मार्च को सुबह ठाकुर रंगनाथ भगवान स्वर्ण निर्मित पूर्ण कोठी में विराजित होंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। साथ ही, ठाकुर गोदारंगमन्नार भगवान भी विभिन्न स्वर्ण रजत निर्मित वाहनों पर विराजित होकर भक्तों को कृतार्थ करेंगे। इनमें सूर्यप्रभा, चंद्रप्रभा, गरुण जी, हनुमान जी, पालकी, सिंह, अश्य, सिंहशार्दुल प्रमुख हैं।

इस बार का मुख्य आकर्षण विशाल चंदन निर्मित रथ होगा, जिसमें 23 मार्च को ठाकुर गोदारंगमन्नार भगवान विराजित होंगे। इस दिव्य महोत्सव का समापन 26 मार्च को अद्वितीय पुष्पक विमान से होगा, और फिर स्वर्ण स्तंभ पर विराजित भगवान को गरुण जी के वाहन पर विदाई दी जाएगी।

इस ब्रह्मोत्सव मेला के दौरान 22 मार्च को होली की सवारी निकलेगी और 24 मार्च को शानदार आतिशबाजी का आयोजन होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*