यूनिक समय ,मथुरा। वृन्दावन प्रेम मंदिर से विद्यापीठ चौराहे तक श्री बाँकेबिहारीजी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को नगर निगम स्मार्ट रोड के रूप में विकसित करेगा। इसके लिए नगर निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। यह मंदिरों की नगरी वृंदावन में पहला स्मार्ट रोड होगा।
देश-विदेश से वृंदावन में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। उनके लिए वृंदावन को आकर्षक बनाने और उन्हें बेहतर सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शासन की मंशा के अनुरूप श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत प्रेम मंदिर से विद्यापीठ चौराहा तक लगभग एक किलोमीटर लंबा और तीस फीट चौड़े मार्ग को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है। यह मार्ग मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत बनाया जाएगा। स्मार्ट रोड के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। इसमें कलात्मक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
सड़क को सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए खास तकनीक इस्तेमाल की जाएगी। इसकी खासियत यह होगी कि रोड के दोनों ओर बिजली के केबल, गैस, पानी की लाइन के लिए पाइप आदि डालने के लिए डक्ट, पैदल चलने के लिए फुटपाथ भी बनाया जाएगा। डिवाइडर को सजाने के साथ ही पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। नगर निगम ने मार्ग के निर्माण का एस्टीमेट तैयार कर लिया है। इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि वृंदावन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्मार्ट रोड बनाया जाएगा। इसमें लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस कार्य को मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत कराया जाएगा। कार्य शुरू कराने के लिए अब प्रस्ताव की मंजूरी का इंतजार है।
Leave a Reply