
यूनिक समय, मथुरा।पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज सोमवार को वृंदावन बंद रहेगा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए वृंदावन बंद का ऐलान किया है। यह ऐलान गुरुकुल मार्ग स्थित कृष्ण साधक ट्रस्ट में आयोजित बैठक में किया गया।
बैठक में अध्यक्ष आलोक बंसल ने कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की है, वह बेहद दर्दनाक और अमानवीय है। हम सभी वृंदावन वासियों से अपील करते हैं कि आज सोमवार को बाजार पूरी तरह बंद रखें और शहीदों को श्रद्धांजलि दें।
पुजारी पंडा सभा और विभिन्न संगठनों ने कल रविवार को वृंदावन बंद को सफल बनाने के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकालकर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें आदि बंद रखने की अपील की।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने वृंदावन बंद का समर्थन करते हुए सभी व्यापारियों से इस शांतिपूर्ण आंदोलन में शामिल होने और अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की है।
Leave a Reply