मुकंन्दपुर: पानी का भीषण संकट, गन्दे पड़े तालाब

मुकंन्दपुर, धीरेन्द्र सिंह।  गर्मी के मौसम में हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा है। ऐसे में मथुरा जिला के मुकंन्दपुर गांव के तालाब में कचड़े ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है तालाब के गंन्दे पानी से काफी जानवर बीमार हुऐ हैं। जिससे लोग काफी परेशान हैं।

ग्राम मुकंन्दपुर में तीन साल से तालाब को साफ नही किया गया हैं। ना ही स्वच्छ पानी भरा गया हैं जिससे मवेशियों को पानी पिलाने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है। गांव में लोगों की सुविधा के लिए 45 हैंडपंप लगवाये थे जिसमें से 30 हैंडपंप खराब पड़े हैं। आबादी के हिसाब से ज्यादा हैंडपंप खराब पड़े होने से लोगों को पानी के लिए बचे हुए हैंडपंपों पर लाइन लगानी पड़ती है। इसके अलावा गांव में बने 5 कुओं में से 3 सूखे पड़े हैं जिससे जानवरों को पानी पिलाना भी मुश्किल हो रहा है हालत यह हो गये है कि अब ग्रामीण पानी के लिए इधर उधर भटकने लगे हैं जिससे गर्मी के मौसम में पानी का संकट बढ़ता ही जा रहा है।

 

पानी की समस्या ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। अब पानी के लिए घंटों हैंडपंपों पर लाइन लगानी पड़ती है जिससे कामकाज भी प्रभावित होते हैं।

आशा देवी

अगर खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक करा दिया जाये या फिर रीबोर हो जाये तो ग्रामीणों को कुछ हद तक पानी की समस्या से निजात मिल जायेगा।

गीता शर्मा

तालाब सूखा होने से गर्मियों के मौसम में मवेशियों को पानी के लिए या तो कुआ पर जाना पड़ता है या फिर हैंडपंपों का सहारा लेते हैं।

महेंन्द्र चौधरी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*