Weather Alert: दिल्ली समेत कई राज्यों में आज है बारिश की संभावना

दिल्ली समेत कुछ राज्यों में आज है बारिश की संभावना

यूनिक समय ,नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर का प्रकोप है। दिल्ली यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते दिनों दिल्ली यूपी, राजस्थान समेत कई और राज्यों में बारिश हुई। बारिश के कारण ठंड में इजाफा हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 26, 27 और 28 दिसंबर को एक बार फिर दिल्ली में बारिश की संभावना है।

आसमान में बादल छाए हुए हैं। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा है कि बादल छंटने के बाद दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड पूरे जोर पर होगी। पहाड़ों पर भी हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत में ठंड के रूप में सामने आ रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में गुरुवार को भी ठंड की स्थिति बनी रहेगी। स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा आंतरिक कर्नाटक और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

26 दिसंबर यानि आज से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य में 6।6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ पिलानी (झुंझुनू) और गंगानगर सबसे सर्द रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*