मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में बर्फबारी में फंसे पर्यटक, एसडीआरएफ ने बचाई जान

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। इस बीच पिथौरागढ़ के धारचूला में भारी बर्फबारी में कई पर्यटक फंस गए। हालांकि सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर सभी का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। मामला 11 जनवरी सुबह का है। बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसके चलते कई रास्ते बंद हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद करना पड़ा। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशकम बिक्रम सिंह ने बताया कि 11 जनवरी के बाद से मौसम 3-4 दिनों के लिए शुष्क रहेगा। मगर सुबह-शाम ठंड बनी रहेगी। आगे देखें मौसम का हाल…

Weather report, Amid heavy snowfall, SDRF team rescued tourists in Pithoragarh, Uttarakhand KPA

उत्तराखंड के बद्रीनाथ, औली, चकराता, गैरसैंण, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी, गंगोत्री, थलीसैंण, धनोल्टी, चंबा, उत्तरकाशी, उखीमठ, चोपता और काणाताल में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी जिलों में तेज बारिश हुई है।

Weather report, Amid heavy snowfall, SDRF team rescued tourists in Pithoragarh, Uttarakhand KPA

देश के कई हिस्सों में मौसम में जबर्दस्त बदलाव दिखाई दे रहे हैं। कहीं धूप खिल रही, तो कहीं बारिश। उत्तरभारत यानी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर इन दिनों बर्फबारी जारी है।

Weather report, Amid heavy snowfall, SDRF team rescued tourists in Pithoragarh, Uttarakhand KPA

भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने 11-13 जनवरी तक देश के चार राज्यों-बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।वहीं, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में ठंड, कोहरे और मावठे की बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग(IMD) के सीनियर साइंटिस्ट आरके जेनामणि ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि 11 जनवरी से देश के पूर्वी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के प्रवेश की संभावना है। इसके असर से मध्य और पूर्वी राज्यों में बारिश होगी। ओडिशा के लिए 11 और 12 जनवरी के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पश्चिम हिमालय और उससे लगे मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर रुक जाएगा। ये राज्य हैं-राजस्थान, हरियाणा और पंजाब।

Weather report, Amid heavy snowfall, SDRF team rescued tourists in Pithoragarh, Uttarakhand KPAमौसम अलर्ट: उत्तराखंड में बर्फबारी में फंसे पर्यटक, एसडीआरएफ ने बचाई जान

मौसम विभाग का यह भी मानना है कि कुछ दिनों बाद उत्तरभारत में ठंड की फिर वापसी होगी। राजस्थान और हरियाणा घने कोहरे की चपेट में रहेगा। हालांकि दिल्ली में 16 जनवरी तक बारिश की संभावना नहीं है। जहां तक जम्मू-कश्मीर की बात है, तो यहां टेम्परेचर इस समय जीरो से नीचे चला गया है। कश्मीर में सबसे ठंडे 40 दिनों का दौर चल रहा है। इसे चिल्लई कलां कहते हैं। यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ है। इसकी वजह से यहां बर्फबारी होती है।

IMD के अनुसार 14 जनवरी तक देश के मध्य व आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से चली हवा के कारण निर्मित सिस्टम से विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में बारिश की संभावना है। यह तस्वीर शिमला की है। फोटो क्रेडिट-ANI

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*