Weather Update: ठंड का हुआ अटैक, दिल्ली से लेकर जम्मू तक छाया रहेगा कोहरा

ठंड का अटैक

यूनिक समय, नई दिल्ली। पहाड़ों के साथ अब मैदानी इलाकों में भी भयंकर ठंड पड़ने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज पारा गिरने के साथ उत्तर भारत में कोहरे की चादर बिछ गई है। जम्मू-कश्मीर में भी घाटी के निचले इलाकों में बर्फबारी हो रही है और हिमाचल प्रदेश में बादल छाए रहने से पारा माइनस में पहुंच गया है।

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण फ्लाइट और ट्रेन रद्द कर दी गयी है। मौसम संबंधी स्थितियों के कारण दिल्ली से रवाना होने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। प्रभावित ट्रेनों में अयोध्या एक्सप्रेस चार घंटे देरी से, गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटे देरी से, बिहार क्रांति एक्सप्रेस और श्रम शक्ति एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही हैं।

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाने से फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, कई एयरलाइनों की उड़ानें भी प्रभावित हुई। दिल्ली हवाई अड्डे में आने वाली उड़ानों के लिए पांच मिनट और डिपार्चर उड़ानों के लिए 11 मिनट की औसत देरी की सूचना दी गई है।

हिमाचल के शिमला सहित, प्रदेश भर के कई शहरों में बादल छाने से ठंड बढ़ गई। जिसमें से पांच शहरों में तापमान माइनस में जा पहुँचा है। मौसम विभाग के अनुसार तीन जनवरी से प्रदेश में हल्की वर्षा व हिमपात होगा और चार से सात जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में झमाझम वर्षा होगी। इसी तरह मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी ठंड बढ़ने का संभावना बताई जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*