Weather Update: यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

बारिश का यलो अलर्ट

यूनिक समय ,नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिसके मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शनिवार (28 दिसंबर) को पूर्वी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और विदर्भ में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। जबकि कुछ इलाकों में बिजली गिरने और 30-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार को दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट के बीच दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के कई इलाकों में बीते दिन बारिश दर्ज की गई। जबकि पहाड़ी इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी के चलते चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।

इसके साथ ही आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में रविवार से मंगलवार तक शीतलहर की संभावना जताई है। इसके साथ ही विभाग ने हिमाचल के लाहौल स्पीति-चांबा समेत 6 जिलों में आद बारिश के साथ बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

बता दें कि कल यानी शुक्रवार को मौसम अचानक से बदल गया। जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में जमकर बारिश हुई। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों शुक्रवार (27 दिसंबर) को इस बार सर्दियों में पहली बारिश दर्ज की गई। जबकि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई, जिससे मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*