
यूनिक समय, गोवर्धन। गिरिराज तलहटी के जतीपुरा में महेश्वरी परिवार शकुन ग्रुप, जयपुर ने “रूपशकुन” ओल्ड एज होम का शुभारंभ किया। यह पहल वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान, सुरक्षा और परिवार जैसा वातावरण देने के साथ-साथ आधुनिक जीवनशैली से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रूपशकुन केवल एक वृद्धाश्रम नहीं, बल्कि बुजुर्गों के लिए ऐसा आधुनिक और संवेदनशील आवासीय परिसर है, जहाँ परंपरागत भारतीय संस्कारों के साथ-साथ आज की सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी गई है।
यहाँ उम्र को सीमितता नहीं, बल्कि अनुभव और आत्मसम्मान के साथ सक्रिय जीवन जीने का अवसर माना जाता है। रूपशकुन की विशेषता इसका सेवा-प्रधान दृष्टिकोण है। सीमित संख्या में वरिष्ठ नागरिकों को निवास प्रदान कर प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत आवश्यकताओं, पसंद और दिनचर्या का ध्यान रखा जाएगा।
रूपशकुन में स्वच्छ एवं सुरक्षित आवास, संतुलित व पौष्टिक भोजन, चिकित्सकीय परामर्श एवं नियमित स्वास्थ्य निगरानी, हर समय केयर सपोर्ट, आधुनिक स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था, शांत हरित परिसर, टीवी, पढ़ने व संवाद के लिए कॉमन एरिया तथा हल्की योग, ध्यान और मनोरंजन गतिविधियाँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे बुज़ुर्ग एक सक्रिय, आत्मनिर्भर और सकारात्मक जीवनशैली अपना सकें।
महेश्वरी परिवार ने बताया कि “रूपशकुन हमारा सामाजिक दायित्व है। हमारा उद्देश्य बुजुर्गों को केवल सुरक्षित आश्रय नहीं, बल्कि सम्मान, सुविधा और आधुनिक जीवनशैली के साथ खुशहाल जीवन देना है।” शकुन ग्रुप ने समाज के सभी वर्गों से इस मानवीय पहल से जुड़ने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर बल्लभ दास महेश्वरी, कृष्णदास के.डी. महेश्वरी, गोकुलदास महेश्वरी, जमुना दास महेश्वरी, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह, सांसद हेमामालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, श्रीनाथ जी मंदिर पूंछरी से चंदू मुखिया , राम मुखिया, महेश मुखिया, घनश्याम मुखिया, नरहरि मुखिया, व्यापार मंडल गोवर्धन के अध्यक्ष गणेश पहलवान, नारायण लाल पुरोहित, दाऊजी पुरोहित, भरत कौशिक एवं इशू कौशिक आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply