
यूनिक समय, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने कक्षा 10वीं (माध्यमिक परीक्षा) के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर आसानी से नतीजे देख सकते हैं।
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में, अद्रिता सरकार ने 700 में से 696 अंक, 99.43 प्रतिशत के साथ राज्य में टॉप किया है, उसके बाद अनुभव बिस्वास और सौम्या पाल ने 694 अंक, 99.14 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर इशानी चक्रवर्ती रही हैं, जिन्होंने 693 अंक 99 प्रतिशत हासिल किए हैं।
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें:-
- आधिकारिक WBBSE वेबसाइट – wbbse.wb.gov.in पर जाएं
- “WBBSE माध्यमिक परिणाम 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
- अपना रिजल्ट देखने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट करें
इस साल पश्चिम बंगाल 10वीं परीक्षा में 9,84,753 छात्र शामिल हुए थे। आपको बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में WBBSE कक्षा 10 की परीक्षा के लिए करीब 9.84 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 100 अंकों में से कम से कम 34 अंक (34%) लाने होंगे। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल/आंतरिक मूल्यांकन दोनों शामिल हैं। यानी पास होने के लिए छात्रों को 800 में से कम से कम 272 अंक (34%) लाने होंगे।
Leave a Reply