
यूनिक समय, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। मुर्शिदाबाद के जंगीपुर क्षेत्र में हुई झड़पों के बाद हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन प्रशासन ने हालात काबू में होने का दावा किया है। पुलिस ने अब तक 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, और अन्य जिलों में भी संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज इलाकों में हिंसा भड़कने के बाद सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
पिछले शुक्रवार को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में विरोध प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और पुलिस बल पर पत्थरबाजी की गई थी। इन घटनाओं के बाद से पूरे राज्य में अलर्ट जारी है।
मुर्शिदाबाद जिले के सुती से 70 और शमशेरगंज से 41 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और किसी को भी सार्वजनिक रूप से एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जा रही।
इस मुद्दे पर राजनीति भी गर्मा गई है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध हिंसा थी। राज्य सरकार का कहना है कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply