यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने उठाया बड़ा कदम ,रद्द हुई भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता,

WFI Membership Suspended

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत की कुश्ती के लिए यह खबर चौंकाने वाली क्योंकि यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया है। भारत के कुश्ती खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि वैश्विक मंचों पर भारतीय पहलवान हमेशा मेडल्स जीतते रहे हैं।

पहले ही जारी की गई थी चेतावनी

भारत में कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच के टकराव को लेकर यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने पहले भी चिंता जाहिर की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ को लेटर लिखकर 15 जुलाई तक हर हाल में नए सिरे से चुनाव कराने की बात कही थी। तब यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने यह कहा था कि यदि चुनाव नहीं कराए जाएंगे तो उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द करनी पड़ेगी।

चल रही थी भारतीय कुश्ती महासंघ चुनाव की तैयारी–WFI Membership Suspended

इधर भारतीय खेल मंत्रालय ने बृजभूषण बनाम पहलवान मामले में कुश्ती महासंघ के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही एडीएचओसी कमेटी बना दी गई थी। भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव नए सिरे से कराने के लिए जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एमएम कुमार को चुनाव अधिकारी भी बनाया गया है। इस पर यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने चुनाव के लिए अंतिम प्रविष्टि जमा करने की तारीख 16 अगस्त पर सहमति भी दे थी।

कोर्ट ने लगाया था कुश्ती संघ चुनाव पर स्टे

भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 12 अगस्त को प्रस्तावित था। चुनाव के एक दिन पहले कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की याचिका की सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने चुनाव को स्टे कर दिया है। 28 अगस्त तक चुनाव पर रोक लगाया गया है। दरअसल, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई वाले हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन ने कुश्ती महासंघ के चुनाव में वोटिंग की इजाजत मांगी थी जबकि हरियाणा एमैच्योर रेसलिंग एसोसिएशन ने खुद को वैध संगठन बताते हुए दावा किया था। हालांकि, कोर्ट ने हरियाणा एमैच्योर रेसलिंग एसोसिएशन के दावे को खारिज कर दिया। अब  यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने  चुनाव नहीं कराए जाने पर  भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द कर दी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*