बुलडोजर के खिलाफ ये क्या बोल गए केजरीवाल !

दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ MCD की कार्रवाई को लेकर आखिरकार केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ दी। दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ MCD की कार्रवाई को लेकर लंबे समय से चली आ रही पॉलिटिक्स में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने 16 मई को मीडिया से चर्चा करते हुए अतिक्रमण हटाने को गुंडागर्दी बताया। केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से भाजपा दिल्ली में लोगों के घर और दुकानें तोड़ रही है, वो सही नहीं है। 63 लाख लोगों की दुकानों या मकानों पर बुलडोज़र चल सकता है। ये आज़ाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा।

केजरीवाल ने कहा- हम दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी हुई दिल्ली की समस्या का हम समाधान करेंगे। कच्ची कॉलोनी में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाएंगे। दिल्ली को झुग्गियों से भी मुक्ति दिलाएंगे।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि बुलडोज़र चलाकर लोगों के घरों को उजाड़ना यह ठीक नहीं है। इसका हम विरोध करते हैं। इस तरह की दादागिरी, गुंडागर्दी करना सही नहीं है। अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करना सही नहीं है।

पिछले दिनों दिल्ली के मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस पर पथराव के बाद गिरफ्तार हुए आप विधायक अमानतुल्लाह खान के मामले में चुप्पी साधे बैठी आम आदमी पार्टी को मुस्लिम समाज के गुस्से का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि पहले फेज में 4 से 13 मई तक कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई थी। हालांकि शाहीन बाग सहित कई जगहों पर उसका विरोध किया गया। पुलिस के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें Bad Character घोषित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह एक हबीचुअल ऑफेंडर हैं। इसके बाद पार्टी में अंदर ही अंदर बगावत होने लगी थी।

लोगों ने सोशल मीडिया पर किए कमेंट्स
एक twitter यूजर(@Ravi_RawatRL) ने लिखा कि दिल्ली में रोहिंग्या-बांग्लादेश के घुसपैठियों की झुग्गियां बनवाई जा रही हैं और बोलते हैं कि झुग्गी मुक्त करेंगे। कब करेगा 50 साल बाद?

एक यूजर (@chetansharma365) ने लिखा-केजरीवाल का सब कुछ भविष्य काल में चल रहा है। विगत काल के काम पूरे नहीं किए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*