वृंदावन(मथुरा)। बांके बिहारी की नगरी में बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान ब्रजवासियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोई दिन ऐसा नहीं होता जिस दिन बंदर दो—चार महिला पुरूषों को अपना शिकार नहीं बनाये। मंगलवार को आक्रोशित ब्रजवासियों ने गोविंददेव मंदिर स्थित रामानुज कोट धर्मशाला के समीप विरोध प्रदर्शन कर नगर निगम के अधिकारियों के विरूद्ध जमकर नारे लगाये और बंदरों को नगर से हटाने की मांग की।
गुस्साये ब्रजवासियो का कहना था कि कई बार ब्रजवासियों द्वारा आतंकी बंदरों से छुटकारा दिलाने के लिए बैठक व प्रदर्शन किए जा चुके हैं, लेकिन प्रशासन न जाने क्यों चुप्पी साधे हुए है।
प्रदर्शनकारियों को नेतृत्व कर रहे रालोद नेता ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि कि अब वक्त आ गया है कि बृजवासियों को एकजुट होकर कुंभकरणीय नींद में सोए प्रशासन को जगाना होगा। जब कहीं जाकर ब्रजवासियों को आतंकी बंदरों से छुटकारा मिल सकता।
Leave a Reply