— आठ लाख के आभूषण हुए चोरी, व्यापारी व मजदूर पर लगाया आरोप
मथुरा। जनपद के थाना सुरीर के गांव भालई में एक किसान के घर से करीब आठ लाख के आभूषण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित किसान ने गेंहू खरीदने आए व्यापारी एवं मजदूरों पर चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया गया है।
थाना सुरीर के गांव भालई में किसान सतीशचंद ने फसल के दो सौ कुंटल गेंहू का सौदा थाना इगलास के गांव नगरिया दांतऊ (गोरई) निवासी व्यापारी महेंद्र चौधरी उर्फ पपिया से किया था। बीते 23 मई को व्यापारी पपिया अपने बेटे दिनेश उर्फ छोटू एवं मजदूर गुड्डू आदि को साथ लेकर गेंहू तुलवाने के लिए सतीश चंद्र के घर आए थे। इस दौरान किसान के घर एक कमरे में रखे बक्सा में से करीब 25 तोला सोने के आभूषण गायब हो गए। चार दिन बाद किसान को बक्से से आभूषण चोरी होने की जानकारी हुई। उन्होंने व्यापारी एवं उसके साथ आए लोगों पर आभूषण चोरी करने का आरोप लगाते हुए पंच पंचायत शुरू कर दी।उसके बाद भी आभूषण चोरी के मामले में व्यापारी पीड़ित किसान को संतुष्ट नहीं कर सका। किसान सतीशचंद्र ने रविवार को थाने में तहरीर देते हुए व्यापारी महेंद्र चौधरी, बेटा दिनेश एवं मजदूर गुड्डू समेत गेंहू लेने आए लोगों पर घर से आभूषण चोरी कर ले जाने का आरोप की शिकायत की है।
Leave a Reply