मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा के पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान केंद्र पहुंचकर मोदी ने गोसेवा की। गाय को टीका लगाया, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया और बाद में उसे गुड़ भी खिलाया। मोदी ने गाय के कान में लगे टैग की जानकारी ली और गाय पर हाथ फेरते रहे। पास में बैठे एक बछड़े को भी मोदी ने प्यार से दुलार किया।
यहां आयोजित पशु मेले में पहुंचे पीएम मोदी ने गाय को माला पहनाई, उसके बाद उसके शरीर पर पीले रंग की शॉल ओढ़ाई। मोदी ने थाली में गुड़ और केला लेकर गाय को खिलाया। गाय ने थोड़ा से गुड़ खाने के बाद मुंह हटा लिया तो मोदी ने पास खड़े एक अधिकारी को बुलाया और इसकी जानकारी ली।
मोदी ने गाय के कान में लगे टैग के बारे में अधिकारी से पूछा कि क्या ऐसे ही टैग गायों को लगाए जाएंगे? अधिकारी ने जवाब दिया हां। मोदी से फिर से पूछा कि इन टैग की लाइफ कितनी है तो अधिकारी ने बताया कि टैग आजीवन रहेगा। अधिकारी ने मोदी को बताया कि वैक्सिनेशन के टैग भी ऐसे ही लगेंगे। हर गाय को ये टैग लगाए जाएंगे।
इस गाय के बगल में गाय का एक नवजात बछड़ा बैठा था। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उस बछड़े के दुलार कर रहे थे तो मोदी भी खुद को नहीं रोक पाए। वह गाय के पास से बछड़े के पास गए और उसे देर तक दुलार करते रहे। अधिकारी ने बताया कि गाय का बच्चा अभी 15 दिन का है।
——————————
Leave a Reply