नई दिल्ली। केरल के अट्टापदी गांव से एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है। यहां महिला को चादर में लपेट परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाना पड़ा। बता दें, अट्टापदी गांव केरल का सबसे बड़ा आदिवासी इलाका है। आपको बता दें कि अट्टापदी गांव की सड़क इतनी खराब है कि वहां पर वाहन चल पाना एक तरीके से नामुंकिन है।
महिला के परिजन आदिवासी इलाके को पार कर उसे पक्के रास्ते तक ले गए। परिजनों ने वहां काफी समय तक एम्बुलेंस का इंतजार किया और फिर ज्यादा समय ना रहते देख वे महिला को चादर में लपेट अस्पताल की ओर बढ़ गए।
जिसके बाद कुछ दूरी पर उन्हें निजी वाहन मिल गया जिससे वे उसे किसी तरह अस्पताल ले गए। महिला ने बाद में बच्ची को जन्म दिया। यानि कि 21 वी सदी के भारत में आज भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। वहीं सरकार एक तरफ देश में बुलेट ट्रेन चलाने का दावा ठोक रही है। तो दूसरी तरफ देश के ऐसे हालात हैं कि जहां पर एम्बुलेंस तक जाने का रास्ता नहीं है।
Leave a Reply