![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/12/amitabh-bachchan-and-jaya-bachchan-married-life-shows-what-real-life-partner-means-84463612-2-678x381.png)
बॉलीवुड का बच्चन परिवार पूरी इंडस्ट्री में एक मिसाल के तौर पर जाना जाता है। अगर इस परिवार में दरार की कोई बात सुनाई पड़ती है तो शायद ही कोई इस बात पर यकीन करता हो। लेकिन एक समय ऐसे भी था कि बच्चन परिवार लोगों की जबान पर चर्चा का विषय बना हुआ था।
आपको बता दें कि किसी जमाने में बच्चन परिवार के बेहद करीबी माने जानेवाले अमर सिंह ने एक बार फिर बच्चन परिवार के बारे में चौंकानेवाला खुलासा किया था। अमर सिंह के मुताबिक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के रिश्ते में दरार आ गई थाी और अब दोनों साथ नहीं रहते थे।
एक इंटरव्यू के दौरान अमर सिंह ने खुलासा किया था कि बच्चन परिवार के हर झगड़े के पीछे लोग मेरा हाथ होने का आरोप लगाते हैं। जबकि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन तब से अलग रहते हैं जब वो उनसे मिले भी नहीं थे। अमर सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि अमिताभ और जया में से एक जलसा में रहता है तो एक प्रतीक्षा में रहता है। इतना ही नहीं उन्होंने जया और ऐश्वर्या के बिगड़े रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया।
ये पहली बार नहीं था जब अमर सिंह ने बच्चन परिवार के बारे में ऐसी कोई बात कही हो। इससे पहले भी अमर सिंह ने बच्चन परिवार को लेकर कई चौंकानेवाले खुलासे किए थे।
Leave a Reply