आखिर कौन हैं Archita Phukan? Viral Video ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

Archita Phukan Viral Instagram

यूनिक समय, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाम खूब चर्चा में है – Archita Phukan, जिन्हें लोग बेबी डॉल Archi के नाम से भी जानते हैं। यह असम की लड़की अपने वायरल वीडियो और बोल्ड अंदाज के चलते इंटरनेट पर छाई हुई हैं। खासकर उनका ट्रेंडिंग वीडियो “Dame Un Grrr” सॉन्ग पर बना हुआ कंटेंट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।

कौन हैं Archita Phukan?

अर्चिता फुकान एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जो असम से ताल्लुक रखती हैं। वह इंस्टाग्राम और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन वीडियोज़, फैशन सेंस और बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं।

हाल ही में अर्चिता तब और ज्यादा चर्चा में आ गईं जब उन्होंने अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

वायरल हुआ ‘Dame Un Grrr’ वीडियो

अर्चिता का एक वायरल वीडियो रोमानियाई सिंगर केट लिन के चर्चित गाने “Dame Un Grrr” पर बना हुआ है। इस रील में उनका ट्रांसफॉर्मेशन और कॉन्फिडेंस ने लाखों लोगों को आकर्षित किया।

पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ने की अटकलें

Kendra Lust के साथ शेयर की गई तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया। फैंस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या अर्चिता भी अब एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं? हालांकि, अर्चिता ने सिर्फ इतना कहा कि वह केंद्रा से प्रेरित हुई हैं और उनके अनुभव से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग

अर्चिता की सोशल मीडिया फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बोल्ड लुक, स्टाइलिश फोटोशूट और खुलकर अपनी बात रखने का अंदाज उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। अब लोग उन्हें सिर्फ एक सोशल मीडिया स्टार नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर मानने लगे हैं।

ये भी पढ़ें:- 17 साल बाद लौटी तुलसी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में स्मृति ईरानी का पहला लुक हुआ वायरल 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*