अगर आपके घर में पड़े हुए उल्टे-सीधे जूते-चप्पलों को लेकर बड़े-बुजुर्ग टोकते हैं, तो इसे अनदेखा ना करें. क्योंकि इससे हो सकता है बड़ा नुकसान.
घर हो या बाहर उल्टी चप्पल या जूता देखकर हर किसी को उलझन होती है. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि आखिर क्यों चप्पल या जूता उल्टा नहीं होना चाहिए? इसके पीछे की वजह क्या है? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के अंदर या बाहर चप्पल जूता उल्टा रखने से कई गंभीर और नकारात्मक प्रभाव जीवन में पड़ता है. इसलिए चप्पल जूते उल्टे नहीं रखने चाहिए. आइए जानते हैं कि चप्पल या जूता को उल्टा छोड़ने से और क्या समस्या हो सकती हैं.
- घर में उल्टी चप्पल या उल्टे जूते होने से घर पर लड़ाई होती है और मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं.
- घर के आगे या घर में उल्टा चप्पल और जूता रखने से घर में झगड़ा हो सकता है.
- घर के दरवाजे पर भूलकर भी जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखने चाहिए. इससे घर के सदस्यों की सोच पर बुरा असर पड़ता है.
- चप्पल जूते उल्टे रखने से घर में बीमारी, दुख आदि चीजें आने लगती हैं. इसलिए चप्पल और जूता उल्टा हो तो तुरंत उसे सीधा कर दें.
- माना जाता है कि घर में उल्टे जूता चप्पल रखने से तनाव का माहौल रहता है.
- उल्टी चप्पल और जूते रखने से शनि का प्रकोप रहता है, क्योंकि शनिदेव को पैरों का कारक माना गया है.
- चप्पल और जूतों को कभी भी उल्टा ना रखें इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
- वास्तु के मुताबिक जूते-चप्पल उल्टे होने से घर की सकारात्मकता चली जाती है.
- जूते-चप्पल उल्टे होने से परिवार की सुख-शांति में भी काफी बाधा आती है.
Leave a Reply