शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी को मिला धोखा, पति ने पुलिस वाली से की शादी

शादी के 15 दिन बाद मिला धोखा

यूनिक समय, नई दिल्ली। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जब शादी के महज 15 दिन बाद ही पति ने अपनी पत्नी को छोड़कर अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी कर ली और फरार हो गया। उसकी प्रेमिका कोई और नहीं बल्कि हापुड़ पुलिस में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल है। अब पहली पत्नी दर-दर भटक रही है और उसने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल यह मामला हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर का है, जहां रहने वाली नेहा की शादी 16 फरवरी को पास के गांव गजलपुर निवासी नवीन से हुई थी। नवीन बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करता है। शादी के बाद नेहा ने घर बसाने के सपने देखे थे, लेकिन उसे क्या पता था कि उसका पति पहले से ही किसी और के प्यार में डूबा हुआ है।

नेहा ने तुरंत हापुड़ देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने पूरे मामले की जानकारी दी। नेहा का कहना है कि हैरान करने वाली बात यह है कि महिला हेड कांस्टेबल निर्मला वन स्टॉप सेंटर में तैनात थी। यह वही जगह है जहां पति-पत्नी विवाद, घरेलू हिंसा और तलाक से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है। लेकिन यहां कानून की रक्षक ने खुद नियमों को ताक पर रखकर शादीशुदा आदमी से संबंध बनाए।

नेहा की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस अधिकारी निर्मला को निलंबित कर दिया है और नवीन और निर्मला दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*