पति को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोई पत्नी शिखा, पंचतत्व में विलीन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

एक कॉमेडियन के रूप में लंबे और सफल करियर के बाद 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। 43 दिनों से दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर पर रहे राजू आखिरकार जिंदगी से जंग हार गए हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया। इस दौरान राजू का परिवार, रिश्तेदार, करीबी दोस्त और कई अन्य प्रशंसक उनकी आंखों में पानी लाने के लिए मौजूद थे। शिखा श्रीवास्तव जब अपने पति को विदा कर रही थीं तो वह फूट-फूट कर रो पड़ीं। पिता को विदा होते देख राजू के दोनों बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे। प्रियजनों की मौत और स्थिति के तनाव दोनों को संभालना रिश्तेदारों के लिए मुश्किल हो गया है।

raju srivastava cremation last rites celebs pay tribute family get emotional KPJ

रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा दशरथपुरी स्थित उनके भाई के घर से निकली थी। सफेद रंग के फूलों से सजी एंबुलेंस में उनका पार्थिव शरीर रखकर शमशान घाट ले जाया गया था। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़कों पर चलने की जगह तक नहीं थी। इस मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। वहं, बड़ी संख्या में मीडिया पर्सनन्स भी इस मौके पर मौजूद थे। जैसे ही राजू का पार्थिव देह शमशान घाट पहुंचा, वहां मौजूद कॉमेडियन के चाहने वालों ने राजू श्रीवास्तव अमर रहे.. के नारे लगाए।

raju srivastava cremation last rites celebs pay tribute family get emotional KPJ

आपको बता दें कि जहां अपने चहेते कॉमेडियन को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में फैन्स और सेलेब्स पहुंचे वहीं, राजू श्रीवास्तव का भाई काजू श्रीवास्तव इस मौके पर मौजूद नहीं रह सका। दरअसल, काजू अभी कानपुर में है और बीमार हैं वहीं, उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है। बता दें कि काजू भी कुछ दिनों के लिए एम्स में इलाज कराने के लिए भर्ती हुए थे और बाद में वह कानपुर रवाना हो गए थे। खबरों की मानें तो काजू के कानपुर वाले घर के बाहर भी बड़ी संख्या में फैन्स शोक व्यक्त करने पहुंचे। कुछ ने काजू से मिलकर संवेदनाएं भी व्यक्त की।

raju srivastava cremation last rites celebs pay tribute family get emotional KPJ

राजू श्रीवास्तव के जिगरी दोस्त एहसान कुरैशी और सुनील पाल भी शमशान घाट पहुंचे हैं। दोनों की ही आंखे नम नजर आई। इस दौरान मीडिया से बात करते वक्त सुनील रोने लगे तो एहसान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। सुनील ने कहा- राजू भाई हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। वो हमारे टीचर थे। इस मौके पर डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी नजर आए।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*