नये बस स्टैंड पर सड़क किनारे खड़े वाहन बनते हैं जाम की वजह

एक पार्षद ने क्या किये हैं प्रयास, जाने
मथुरा। उत्तर भारत का प्रतिवर्ष गोवर्धन धाम में लगने वाले मिनी कुंभ (मुडिया पूर्णिमा) का शुभारंभ 12 जुलाई से होने जा रहा है। इस मेला के लिए जिला प्रशासन शहर की सड़कों से जहां अस्थाई अतिक्रमण हटाकर दुकानदारों की रोजी रोटी छीन रहा है वहीं नये बस अड्डे के आसपास बनी अवैध पार्किंग की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। ये पार्किंग मेला के दौरान मथुरा में आने वाले यात्रियों का नये बस अड्डे पर स्वागत करने को तैयार हैं।


इस संबंध में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व नगर निगम वार्ड नंबर 66 की पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा ने एसपी ट्रेफिक डॉ0 ब्रजेश कुमार को शिकायती पत्र देकर कहा है कि जिले के सबसे बड़े मेले मुडिया पूर्णिमा के दौरान होटलों और का​मर्शियल दुकानों कम्पलेक्सों के बाहर रास्तों में अवैध पाकिंग बनाकर कब्जा कर रखा है। काफी चौड़ी सड़क यहां बोनी नजर आ रही है। जिनसे नए स्टैंड पर आए दिन जाम लगता है। ऐसी एक पार्किंग होटल सेंट्रम के द्वारा सड़क बनाई गई है जिससे रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न होती है। अगर इन अवैध पार्किंगों के अतिक्रमणों को नहीं हटाया गया तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस मेले में पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से करोड़ों की संख्या में परिक्रमा​र्थी यहां प्रति वर्ष आते हैं। इस क्षेत्र में दूर-दूर तक पीने का पानी नहीं मिलता है। यहां बस स्टैंड के लावा मथुरा जंक्शन को जाने वाली सेकंड एंट्री भी है। उन्होंने कहा है कि नया बस स्टैंड के क्षेत्र में नगर निगम से एक बोरवेल प्रस्ताव पास हो चुका है लेकिन इस जगह पर अवैध कब्जे के कारण बोरवेल नहीं लग पाया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*