अब खुलेगा बुराड़ी कांड का राज, पुलिस के हत्थे चढ़ी तात्रिक?

नई दिल्ली। बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत मामले में पुलिस गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच चुकी है। पुलिस ने एक के बाद एक कई सुराग इकट्ठे करते हुए एक महिला तांत्रिक गीता मां को भी हिरासत में ले लिया है। यह तांत्रिक भाटिया परिवार का घर बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर की बहन है। सामूहिक आत्महत्या के मुख्य साजिशकर्ता परिवार के छोटे बेटे ललित ने मौत से पहले अपने कॉन्ट्रैक्टर को ही फोन किया था। परिवार के इस गीता मां नाम की महिला तांत्रिक के ताल्लुकात रहे थे। इस महिला तांत्रिक का दावा है कि वह भूत-प्रेत भगाती है। पुलिस अब महिला तांत्रिक से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उसे भाटिया परिवार की आत्महत्या की योजना के बारे में पता था, क्या कभी ललित या परिवार के किसी अन्य सदस्य ने इस तरह का कोई संकेत दिया था। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि गीता माता का तंत्र विद्या में कितना दखल है। पुलिस के हाथ एक नया वीडियो लगा है, जो 28 जून की शाम करीब 7:35 बजे के आस-पास का है। इसमें ललित की पत्नी टीना और भुपी का बेटा ध्रुव घर के नजदीक के सैनी फर्नीचर से स्टूल खरीद कर घर ले जाते दिख रहे हैं। दो स्टूल टीना के हाथ में है और दो स्टूल ध्रुव के हाथ में। इन स्टूलों का इस्तेमाल भी फंदा लगाने में किया गया। इससे पहले एक अन्य सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमे भुप्पी की पत्नी स्वाति और उसकी बेटी नीतू घटना वाली रात 2 स्टूल घर ले जाते दिख रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*