देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्कूलों के नये एकेडमिक सेशन में सिलेबस घटाने और शिक्षण घंटों को कम करने का प्लान किया है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि COVID-19 महामारी से होने वाले किसी भी शैक्षणिक नुकसान से बचाने के लिए HRD मंत्रालय स्कूल के सिलेबस को कम करने के साथ-साथ चालू सत्र के निर्देश के घंटों की योजना पर काम कर रहा है. मंत्रालय ने इस संबंध में विभिन्न हितधारकों से सुझाव भी मांगे हैं.
Explained : यूपी में गोवध पर 10 साल की सजा, क्या कहता है और राज्यों का कानून?
एचआरडी मंत्री निशंक ने ट्वीट कर कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर और अभिभावकों और शिक्षकों से बहुत सारे अनुरोध प्राप्त करने के बाद, हम आने वाले शैक्षणिक वर्ष में पाठ्यक्रम और शिक्षण घंटों में कमी के विकल्प पर विचार कर रहे हैं.
वर्तमान परिस्थितियों में देशभर से #CBSE के पाठ्यक्रम को कम करने की मांग को देखते हुए सभी शिक्षकों, शिक्षाविदों और शैक्षणिक संस्थानों से अपील है कि वे इस दिशा में अपने सुझाव #SyllabusForStudents2020 के साथ मेरे ट्विटर @DrRPNishank या मंत्रालय के ट्विटर @HRDMinistry पर साझा करें। pic.twitter.com/QjotaiHgf2
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 9, 2020
उन्होंने कहा कि मैं सभी शिक्षकों, शिक्षाविदों और शिक्षाविदों से MHRD या मेरे ट्विटर और फेसबुक पेज पर # SyllabusForStudents2020 का उपयोग करते हुए इस मामले पर अपने दृष्टिकोण को साझा करने की अपील करना चाहूंगा, ताकि हम निर्णय लेते समय उन्हें ध्यान में रख सकें.
Leave a Reply