मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता

यूनिक समय, मथुरा। श्री मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में आयोजित 39वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में बलदेव विकास खंड के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक ब्रजेश यादव ने विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया।

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेलखेडा के नवीन सिंह ने 40-45 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढसौली की बालिका संजना ने तस्करी फेंक में प्रथम और सुहाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संविलयन विद्यालय अमीरपुर के धीरज ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि प्राथमिक विद्यालय अमीरपुर की मनू ने लंबी कूद में द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय नूरपुर की निरमा ने 50 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव, श्री कौशल कुमार ने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को प्रेरणादायक बताया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ब्लाक व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव, नोडल शिक्षक संकुल गीता रावत, इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती कांता देवी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में बच्चों के अभिभावकों ने भी आकर उनकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस किया और उनकी मेहनत की सराहना की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*