
यूनिक समय, नई दिल्ली। मेरठ के बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए दोनों ने सांप काटने का झूठा नाटक रचा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी।
मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है, जिसकी पत्नी रवीता का गांव के ही युवक अमरदीप से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अमरदीप टाइल्स लगाने का काम करता है और उसका अमित के घर आना-जाना था। जब अमित को इस रिश्ते की भनक लगी, तो पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा।
रवीता और अमरदीप ने मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची। अमरदीप ने एक सपेरे से 1000 रुपये में सांप खरीदा। रविवार को रवीता अपने पति अमित के साथ शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए गई थी। लौटते वक्त उसने प्रेमी को फोन कर सांप लाने को कहा। रात में दोनों ने मिलकर अमित का गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी लाश के पास सांप रख दिया, ताकि यह दिखाया जा सके कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है।
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि अमित की मौत गला दबाने से हुई थी और उसके शरीर पर कहीं भी सांप के काटने के निशान नहीं मिले। पुलिस की सख्त पूछताछ में रवीता टूट गई और जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने रवीता और अमरदीप दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही, सपेरे के खिलाफ भी वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि उसने कानून का उल्लंघन करते हुए जंगली जानवर को बेच दिया। यह मामला अब पुलिस के लिए गंभीर जांच का विषय बन चुका है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply