इस दुनिया में डॉक्टरों को भगवान माना जाता है, क्योंकि वो बीमार इंसान को नया जीवन देते हैं. लेकिन बागपत की एक महिला के लिए डॉक्टर की एक गलती ही काल बन गई. पेट में डॉक्टर ने बैंडेड और पट्टी छोड़ दी थी जिसने आखिरकार महिला की जान ले ली. 5 महीने पहले बागपत के जिला अस्पताल में निशा बेगम नाम की महिला को पेट में दर्द होने के बाद उसके पति ने भर्ती करवाया था. पेट में पथरी होने का पता चलने पर निशा बेगम ने जिला अस्पताल में ही ऑपरेशन करवाने का फैसला किया. ऑपरेशन के बाद जब वो डिस्चार्ज होने के बाद ड्रेसिंग के लिए अस्पताल पहुंची तो उसे पेट में फिर से दर्द होने लगा. पेट में दर्द होने के बाद निशा बेगम को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी वहां हालत बिगड़ने लगी. महिला की हालत बिगड़ती देखकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल रेफर कर दिया. दिल्ली आने के बाद भी जब महिला को राहत नहीं मिली तो डॉक्टरों को एंडोस्कोपी के जरिए महिला के पेट में एक गांठ होने का पता चला.
Leave a Reply