अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मातृशक्ति अवार्ड से किया सम्मानित

मातृशक्ति अवार्ड

यूनिक समय, मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वृंदावन बाल विकास परिषद व परशुराम शोभायात्रा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में महिलाओं को मातृशक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह समारोह महिलाओं की समाज में अहम भूमिका को उजागर करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए मंजू गोयल ने कहा, “आज महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। ये माताएं, बहनें, पत्नियां और बेटियां न केवल परिवार, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।” मुख्य अतिथि मीरा शर्मा ने महिलाओं की कड़ी मेहनत और बलिदान की सराहना करते हुए कहा, “महिलाएं समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम कड़ी हैं, वे हर रूप में जिम्मेदारी निभाती हैं।”

सम्मान समारोह में डा. सीमा मोरवाल, गुंजन सक्सेना, सपना शर्मा, पिंकी बघेल, मंजू रानी, मोनिका शर्मा, मीरा कुलश्रेष्ठ, राखी शर्मा, सरोज बाला, नीतू मसिस, नेहा कुशवाहा, नीलम सूद, योग माया शुक्ला, मंजू शर्मा, ममता गुप्ता, प्रगति जौहरी, रंजना दुबे, रेनू उपाध्याय, अनुराधा रावत, ज्योत्सना त्रिपाठी, नूपुर मंडल और नूतन वर्मा जैसी 22 महिलाओं को मातृशक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समारोह के आयोजक आशीष गौतम चिंटू और शिवम अग्रवाल ने सभी सम्मानित महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कई प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह का संचालन डा. सचिन अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया और समाज में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को और अधिक मजबूत किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*