चेतावनी: विकास कार्यों में अगर लापरवाही हुई तो बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी: प्रभारी मंत्री

जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की विकास कार्यों की समीक्षा
यूनिक समय, मथुरा। जिले के प्रभारी मंत्री एवं पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समय से और गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक के बाद शनिवार की दोपहर पीडब्लूडी गैस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पंचायत राज मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कौन कौन से कार्य अधूरे हैं उनमें पूरा होने में क्या क्या परेशानी आ रही है। उसके बारे में जानकारी हांसिल की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी कार्यों को गंभीरता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को लेकर हमारे प्रधानमंत्री काफी गंभीर हैं और जल का जो दुरुपयोग हो रहा है उसे किसी भी कीमत पर रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि जमीन में पानी की कमी के चलते सूखाता जा रहा है। लोग पानी की कीमत को नहीं समझ रहे हैं। आज भी देश और प्रदेश के तमाम घरों में पानी का दुरुपयोग किया जा रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था सही है। हां आपसी रंजिश में घटनायें जरूर बढी हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको लेकर स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री गंभीर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ तौर पर कहना है कि महिलाओं के ऊपर होने वाले किसी भी तरह के अत्याचार को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। महिलाओं के लिए जो भी सुविधाएं ज्यादा से ज्यादा दी जा सकती है वह सरकार देने का काम कर रही है।
बैठक मेंविधायक कारिंदा सिंह, डीएम सर्वज्ञराम मिश्र, सीडीओ रामनेवास, एसएसपी शुलभ माथुर, डीआरडीए के पीडी, डीपीआरओ प्रीतम सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, अर्थसंख्या अधिकारी, सीएमओ डॉ0 शेरसिंह, पीडब्लूडी, सिंचाई, विद्वुत विभाग के अधिकारी और भाजपा के नेता उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*