प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। वित्तीय वर्ष 2020-21 समापन पर 31 मार्च की देर रात्रि तक शासन से आई राशि का हिसाब किताब पूरा करने के लिए कई सरकारी दफ्तरों में कामकाज होता रहा। टे्रजरी कार्यालय तक बाउचर पहुंचाए गए। कई विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न कार्यों के लिए आई राशि का हिसाब किताब पूरा करने के लिए दिमाग लगा दिया। वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) के लिए आई कई करोड़ रुपये की राशि के बजट का हिसाब किताब पूरा किया गया।
हिसाब-किताब में अधिकारियों के हाथ पैर भी फूल गए। सरकारी और निजी बैंकों की शाखाएंं वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन आम पब्लिक के कामकाज को बंद रही तो एक अप्रेल को आम पब्लिक के लिए नहीं खुली। होली पर घोषित अवकाश के कारण शनिवार, रविवार को बैंकों की छुट्टी रही। फिर बैंक की खुली तो 31 मार्च और एक अप्रेल को बैंक की शाखा बंद हो गई। इस कारण बैंक से होने वाला लेन देन प्रभावित हो गया। कई दिनों की छुट्टियों के दौरान शहर और ग्रामीण अंचलों के एटीएम खाली हो गए। इस कारण लोग इधर -उधर भटकते नजर आए।
Leave a Reply