राजीव एकेडमी में हुई करियर गाइडेंस पर कार्यशाला

यूनिक समय, मथुरा। हमारा देश विकास पथ पर निरंतर अग्रसर है। दुनिया में सबसे अधिक युवा भी हमारे देश में हैं। हर छात्र-छात्रा पढ़-लिखकर अपने करियर को नई ऊंचाइयां देना चाहता है लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी समस्या करियर के चुनाव को लेकर आती है।

कई अभिभावक बच्चों की रुचि पर ध्यान न देते हुए अपने विचार और अपेक्षाएं उन पर थोप देते हैं जोकि गलत है। यह उद्गार राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के बीसीए विभाग द्वारा आयोजित करियर गाइडेंस कार्यशाला में रिसोर्स परसन हितेन्द्र सिंह आर्किटेक्ट (डेटाबेस इंजीनियर) ट्रांस यूनियन मोरिसविली, कैलीफोर्निया (यूएसए) ने व्यक्त किए।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को करियर चुनाव तथा जीवन में आने वाली विविध कठिनाइयों तथा उनसे निपटने के उपाय बताए। अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीवन में उचित करियर का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। यदि विद्यार्थी को यह समझ में आ जाए कि कौन सा अध्ययन कौन सा जॉब दिला सकता है तो जीवन को ऊँची उड़ान देने वाला प्लेटफार्म आसानी से मिल सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अक्सर यही समझ नहीं होती कि वे जो अध्ययन कर रहे हैं वह उनको कौन से क्षेत्र में जॉब दिलाएगा।

संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने रिसोर्स परसन का आभार जताया। कहा कि राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करने के लिए ऐसी कार्यशालाओं का समय समय पर आयोजन किया जाता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे परिश्रम के मूल मंत्र को अपना कर अपने स्वर्णिम सपनों को साकार करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*